Dimuth Karunaratne falls for 97, An innocuous delivery outside off stump from Richardson, Karunaratne could’ve hit it anywhere in the ground but he just guides it straight into the hands of Glenn Maxwell at backward point. He departs for 97, three short of his maiden ODI ton and now Australia have a chance put pressure on Sri Lanka's middle order.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शानदार शुरुआत हुई। मगर 15.3 ओवर में मिचेल स्टार्क ने कुसल परेरा के रूप में श्रीलंका को पहला झटका दिया। परेरा ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए करुणारत्ने और परेरा के बीच 115 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए थिरिमाने महज 16 रन बनाकर चलते बने। मगर करुणारत्ने एक छोर पर टिके रहे, लेकिन 97 रन के निजी योग पर रिचर्डसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
#WorldCup2019 #AUSvsSL #DimuthKarunaratne #KaneRichardson